“ખેડુત બોલે છે”

Flag: India on Samsung

Made in India

देश की आबादी का बड़ा हिस्सा गावों में रहता है और खेती ही उसकी आजीविका का साधन है। लेकिन अब वह सूखे की मार बेहाल है। रोज़मर्रा की ज़रूरतों ने लोगों को इस कदर मजबूर किया है कि लोग शहरों की तरफ भी भागे चले आ रहे हैं। किसानों पर राजनीति तो सभी दल करते हैं लेकिन हर सरकार में वो पीड़ित रहता है।  गांव से शहर जिस उम्मीद में आता वो तो नहीं मिलता, उपेक्षा ज़रूर मिलती है।

परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं.